रायपुर RAIPUR: संस्थान की गौरवशाली परंपरा को कायम रखते हुए कोलंबिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के 06 विद्यार्थियों ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित फार्मेसी के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अनिवार्य जी पैट (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड फार्मेसी टेस्ट) 2023 पात्रता परीक्षा की अखिल भारतीय मेरिट लिस्ट में क्वालिफाइड स्टूडेंट्स की सूची में स्थान बनाया है। इस मेरिट लिस्ट के अनुसार कोलंबिया के 06 विद्यार्थियों कुश पटेल, प्रीती यादव, निखिल साहू मुस्कान कुर्रे, संजय कुमार एवं सोनाली ठाकुर ने क्रमशः 1694, 2701, 5323, 9999, 19558 तथा 21534 वौं स्थान प्राप्त किया।
विदित हो की विगत वर्षो में भी कोलंबिया के विद्यार्थियों ने जी पैट की परीक्षाओं में क्वालिफाइड विद्यार्थियो की सूची में स्थान प्राप्त कर आल इंडिया कौंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन द्वारा प्रदत्त स्नातकोत्तर छात्रवृत्ति की पात्रता हासिल की है।
क्वालिफाइड स्टूडेंट्स ने अपनी सफलता का श्रेय संस्थान द्वारा आयोजित मोक टेस्ट व फैकल्टी मेंबर्स के सतत मार्गदर्शन को तथा प्राचार्य डॉ रविंद्र कुमार पांडेय, डॉ. शिव शंकर शुक्ल, डॉ. बीना गिडवानी तथा सुश्री मोनिका भैरम को दिया ।
संस्थान के अध्यक्ष किशोर जादवानी, सचिव हरजीत सिंह हुरा व अन्य पदाधिकारियों ने सफल विद्यार्थियों को अशेष बधाइयाँ प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva