भोपाल BHOPAL: चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने देहरादून में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण परिषद द्वारा 14 और 15 जुलाई को आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य चिंतन शिविर मे भाग लिया।
चिंतन शिविर की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने की। कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार, और प्रो. एसपी सिंह बघेल सहित विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य सेवा के विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श हुआ। भारत में चिकित्सा शिक्षा की स्थिति, क्षय रोग उन्मूलन, कुष्ठ, टीबी, सिकल सेल एनीमिया, आदि बीमारियों के राष्ट्रीय मिशन और आयुष्मान भारत पर सत्र आयोजित किए गए।
कार्यक्रम में श्रेष्ठ व्यवहारों का सार-संग्रह, आयुष्मान भारत, स्वास्थ्य और वेलनेस सेंटर-क्षेत्र से सफलता की कहानियाँ सहित विभिन्न पुस्तकें जारी की गईं।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva