Home >> State >> Chhattisgarh

20 July 2023   Admin Desk



CG NEWS: मैट्स विश्वविद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

रायपुर RAIPUR: मैट्स विश्वविद्यालय अपनी सामाजिक एवं शैक्षणिक दायित्वों के निर्वहन में एक कदम और बढ़ाते हुए आरंग विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को विश्वविद्यालय की ओर से प्रशस्ति पत्र शील्ड एवं पदक वितरण किए।  

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गजराज पगारिया विशिष्ट अतिथि कुलपति डॉक्टर केपी यादव, कुलसचिव गोकुलानंद पंडा जिला शिक्षा अधिकारी आर एल  ठाकुर तथा विकास खंड शिक्षा अधिकारी ऐन पी कुर्रे आमंत्रित थे।  

कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से आलोक चांडक सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरंग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व स्वरस्वती वंदना के साथ हुआ मंच पर मंचस्थ अतिथियों एवं विभिन्न उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से आए विद्यार्थियों शिक्षकों एवं पालकों का स्वागत कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत करते हुए किया गया।  

कार्यक्रम के आरंभिक वक्तव्य में मैट्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ ए जे खान द्वारा किया गया जिसके तहत उन्होंने विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रम एवं आर्थिक व सामाजिक रूप से अल्पविकसित ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा का केंद्र बिंदु के रूप में उभरते हुए मैट्स कॉलेज में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई साथ ही इन क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गजराज पगारिया द्वारा चांसलर स्कॉलरशिप पर विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई। 

उन्होंने कॉलेज को गजराज पगारिया का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया एवं उनके इस सार्थक प्रयास की प्रशंसा की तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि के रूप में आलोक ने मैट्स विश्वविद्यालय को आरंग विकासखंड के शिक्षा के हृदय स्थल की उपमा दी एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गजराज पगारिया एवं मैट्स विश्वविद्यालय के कार्यों की सराहना की तथा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए मिलने वाली चांसलर स्कॉलरशिप बस सेवा तथा ग्रीन केंपस को छात्रों के लिए वरदान कहा तत्पश्चात विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर के पी यादव ने अपने वक्तव्य  में उपस्थित प्रतिभावान विद्यार्थियों को लक्ष्य बनाकर उसे प्राप्त करने का गुरु मंत्र दिया। 

कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गजराज पगारिया ने सफल एवं श्रेष्ठ मानव जीवन जीने के आवश्यक गुणों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि दूर दृष्टि पक्का इरादा कड़ी मेहनत और अनुशासन ही एक सफल मनुष्य का धरोहर है साथ ही नैतिक शिक्षा पर उन्होंने प्रकाश डाला तथा धरती पर ईश्वर के रूप में विराजमान अपने माता-पिता की आकांक्षाओं पर खरे उतरने का संदेश दिया । 

इस अवसर पर आरंग विकासखंड के सभी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी जो 70% से ऊपर अंक लाए हैं उसे विश्वविद्यालय की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिससे इन प्रतिभावान छात्रों के चेहरे पर गर्व भरी मुस्कान साफ तौर पर झलक रही थी। इस कार्यक्रम में मैट्स विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के संयोजक डॉ परविंदर हंसपाल, लॉ डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ शिवकांत प्रजापति, शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सिंह तथा मैट्स कॉलेज के समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही।  

कार्यक्रम का सफल संचालन मैट्स कॉलेज की सहायक प्राध्यापिका सुश्री शिल्पी आभा टोप्पो ने किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय के कुलसचिव गोकुलानंद पंडा द्वारा किया गया एवं उन्होंने इस कार्यक्रम को विद्यालयिन शिक्षा एवं उच्च शिक्षा के मध्य एक संयोजक कहा एवं समस्त आगंतुकों का विश्वविद्यालय की ओर से आभार प्रकट किया। 

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के महानिदेशक प्रियेश पगारिया ने छात्रों के स्वर्णिम भविष्य की कामना की एवं मैट्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ ऐ जे खान एवं उनके समस्त स्टाफ को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई दी।




Photo Gallery

Related Post

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva