लखनऊ/संवाददाता-संतोष उपाध्याय
सरोजनी नगरSAROJANI NAGAR: राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र स्थित ग्राम पिपरसंड में बाबा जय सिंह फार्म हाउस पर दिन शनिवार को संजय सिंह चौहान के नेतृत्व में वन महोत्सव के अवसर पर मां तारा सिंह की स्मृति में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि विधायक डॉ राजेश्वर सिंह प्रतिनिधि अखिलेश सिंह रहें।
वृक्षारोपण के तहत डॉ राजेश्वर सिंह प्रतिनिधि अखिलेश सिंह की उपस्तिथि में संजय सिंह चौहान, पार्षद गीता देवी, सुंदर ज्वैलर्स सहित स्थानीय लोगो ने मिलकर सागवान , महोगनी, सिशम, कंज के पौधे का रोपड़ किया, साथ ग्रामवासियों को पौधों का वितरण भी किया गया।
इस मौके पर अखिलेश सिंह ने वृक्षारोपण के महत्व को बताया कि प्रत्येक वर्ष की भाती इस बार भी सरोजनी नगर क्षेत्र में विधायक जी के द्वारा सकड़ो की संख्या में पौधे लगाए जा रहे है साथ ही लाभवंतित योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जा रहा है। जैसे सड़क बनाना, सोलर पैनल लाइट जगह जगह लगाई जा रही है।
इसी क्रम में संजय सिंह चौहान ने कहा कि इंसान और पौधों का रिश्ता एक दूसरे के पूरक है, क्योंकि पौधा पेड़ ही इंसान को आक्सीजन देता है और हम सांस लेते है, इसलिए पौधे लगाए और आने वाले पीढ़ी को रोगमुक्त बनाए।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में पार्षद गीता देवी, प्रीतम सिंह,ग्राम प्रधान राजा, समाजसेवी सुंदर ज्वैलर्स, आशीष सेंगर पत्रकार, दुर्गेश सिंह सेक्टर सयोजक, पूर्व प्रधान रामनरेश यादव, महेंद्र सिंह, गुड्डू सिंह, अल्का साक्य ,विश्वजीत राव अध्यक्ष राजधानी प्रेस क्लब, डॉ हरिश वर्मा, समीर दिवेदी, सूर्य भान शांडिल्य, पुनीत सिंह, बंदे सिंह, रवींद्र सिंह चौहान सहित स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।