Home >> State >> Chhattisgarh

15 August 2023   Admin Desk



CG NEWS: प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए ऑनलाईन नामांकन व आवेदन 31 अगस्त तक आमंत्रित

राजनांदगांव RAJNANDGAON: प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए ऑनलाईन नामांकन व आवेदन 31 अगस्त 2023 तक आमंत्रित किया गया है। पुरस्कार के लिए बहादुरी, खेल, सामाजिक सेवा और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला संस्कृति और नवाचार सहित विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चे निर्धारित तिथि तक ऑनलाईन वेबसाईट awards.go.in पर ऑनलाईन नामांकन व आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। आवेदन के लिए भारतीय निवासी, आवेदक की उम्र आवेदन तिथि को 18 वर्ष से अधिक न हो, घटना व उपलब्धि आवेदन तिथि से 2 वर्ष के भीतर होनी चाहिए।

कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती गुरप्रीत कौर ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश के बच्चों को उनकी असाधारण क्षमताओं वाले बच्चों को प्रोत्साहन के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कार अंतर्गत प्रथम 25 विजेता बालकों को एक पदक, प्रमाण पत्र एवं एक लाख रूपए प्रदान किया जाएगा। वीरता पुरस्कार सिखों के दसवें गुरू गोविंद सिंह के छोटे पुत्रों साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह के महान वीरता और सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि के रूप में देश के बहादुर बच्चों को वीरता पुरस्कार देने के लिए मनाई जाती है।



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva