Home >> State >> Uttar Pradesh

Bharatiya digital news
15 August 2023   bharatiya digital news Admin Desk



UP NEWS: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया

लखनऊ LUCKNOW: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले क्रांतिवीरों के बलिदान को याद रखना हमारा कर्तव्य है।

श्री योगी ने कहा कि आज नए भारत का उदय हो रहा है, जिसके हम सब साक्षी बन रहे है। उन्होंने कहा कि यह अमृत काल का पहला स्वतंत्रता दिवस आयोजन है। श्री योगी ने कहा कि 25 वर्ष बाद देश आजादी का शताब्दी समारोह मनाएगा। उन्होंने कहा कि उस समय हमें कैसा भारत चाहिए, उस सपने को साकार करने के लिए हर भारतवासी को नए संकल्प के साथ जुड़ना होगा।

मुख्यमंत्री ने विधानभवन के समक्ष ध्वजारोहण के बाद अपने सम्बोधन में कहा कि आगामी 5 वर्षो में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 4 गुना करने पर काम किया जाएगा। श्री योगी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का बेहतर वातावरण होने से आज यूपी देशभर में निवेश का नया गंतव्य बना है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश अलग-अलग क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लोगों को पंचप्रण की शपथ भी दिलायी। उन्होंने शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया।

Source: AIR



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva