रायपुर RAIPUR: भारतीय कला एवं संस्कृति और भारतीय पुरातन शास्त्रीय संगीत नृत्य को बच्चों एवं युवाओं के साथ जोडऩे वाले स्पीक मैके के संस्थापक 74 वर्षीय पद्मश्री डॉ. किरण सेठ नईदिल्ली से चलकर भारत यात्रा साइकिल के माध्यम से कर रहे हैं।
श्री सेठ 21 अगस्त 2023 तो टाटीबंध पहुंचेंगे तत्पश्चात वे दोपहर 12:00 बजे पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के कुलपति एवं छात्र छात्राओं से सौजन्य भेट करेंगे, दोपहर 3:30 बजे नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के डॉ खरे से सौजन्य भेट करेंगे।
अपने प्रवास के दूसरे दिन 22 अगस्त 2023 को श्री सेठ प्रातः 10:00 बजे स्पिकमैक के अंतर्गत प्री प्राइमरी के बच्चों के लिए अभिनव एक प्रयास आरम्भ के उद्घाटन में वाचनालय परिसर दीन दयाल उपाध्याय नगर सेक्टर-3 में विकास उपाध्याय (विधायक रायपुर पश्चिम) की उपस्तिथि में करेंगे तथा वहा से डुंडा स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल का भी दौरा करेंगे।
संध्या 5 बजे से वे रायपुर शहर के समाजसेवी बुद्धि जीवियों, साहित्यकारों, वरिष्ठ कलाकारों से चर्चा करेंगे।
उपरोक्त जानकारी स्पीक मैके के छत्तीसगढ़ के प्रमुख अजय श्रीवास्तव के माध्यम से गोविन्द मुदलियार, हरजीत सिंह हुरा, आज़म अली, दीपक पांडेय एवं भावांजलि मुदलियार द्वारा दी गई।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva