भोपाल BHOPAL: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार 28 अगस्त को गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में 482 करोड़ 5 लाख रूपये की लागत से निर्मित 2000 बिस्तरीय अस्पताल एवं इमरजेंसी मेडिसिन विभाग का लोकार्पण और 17 करोड़ 52 लाख रूपये की लागत के नवीन ओ.पी.डी. भवन, 27 करोड़ 4 लाख रूपये की लागत के नर्सिंग कॉलेज, हॉस्टल एवं ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम हमीदिया चिकित्सालय परिसर गांधी चिकित्सा महाविदयालय में शाम 4 बजे होगा।
लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, विधायक विष्णु खत्री, विधायक आरिफ अकील, पूर्व महापौर आलोक शर्मा उपस्थित रहेंगे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva