Home >> State >> Uttar Pradesh

29 August 2023   Admin Desk



UP NEWS: लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का अयोध्या कैंट स्टेशन तक किया गया यात्रा विस्तार

लखनऊ संवाददाता-संतोष उपाध्याय

लखनऊ LUCKNOW: लखनऊ मण्डल अपने सम्मानित रेल यात्रियों को बेहतर यात्री सुविधाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर प्रयत्नशील रहते हुए इस विषय में अनेक प्रकार के कार्यकलापों को अमल में  लाता रहता है एवं इसी क्रम में गाड़ी संख्या 22129/22130 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का अयोध्या कैंट स्टेशन तक यात्रा विस्तार किया गया है साथ ही यह गाड़ी उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के प्रयाग जं., प्रतापगढ़ जं., सुल्तानपुर जं. एवं अयोध्या कैंट स्टेशनों  पर दोनों दिशाओं में ठहराव लेगी I अब इस गाड़ी द्वारा मंडल के इन स्टेशनों से यात्रीगण लोकमान्य तिलक टर्मिनस की ओर तथा वहाँ से वापसी हेतु यात्रा कर सकते हैं I यह गाड़ी निम्न समयानुसार अपने आगमन एवं प्रस्थान के साथ संचालित की जायेगी I 

गाड़ी संख्या 22129 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जं.। इस गाड़ी  का प्रयागराज जं. से चलकर प्रयाग जं. स्टेशन पर आगमन समय 09:18 बजे एवं प्रस्थान समय 09:20 पर होगा I प्रतापगढ़ जं. स्टेशन पर इस गाड़ी का आगमन समय 10:12 बजे एवं प्रस्थान 10:14 बजे होगा I सुल्तानपुर जं. स्टेशन पर इस गाड़ी का आगमन समय 10:54 बजे एवं प्रस्थान 10:56 बजे होगा एवं अयोध्या कैंट स्टेशन पर इसका आगमन समय 12:10 बजे पर प्रायोगिक ठहराव निर्धारित किया गया है । गाड़ी संख्या 22130 प्रयागराज जं.-लोकमान्य तिलक टर्मिनस:- वापसी में इस गाड़ी का अयोध्या कैंट स्टेशन  से प्रस्थान का समय 14:50 बजे पर निर्धारित है I सुल्तानपुर जं. स्टेशन पर इस गाड़ी का आगमन समय 15:38 बजे एवं प्रस्थान 15:40 बजे होगा I प्रतापगढ़ जं. स्टेशन पर इस गाड़ी का आगमन समय 16:18 बजे एवं प्रस्थान 16:20 बजे होगा I प्रयाग जं. स्टेशन पर गाड़ी का आगमन समय 17:34 बजे एवं प्रस्थान समय 17:36 पर प्रायोगिक ठहराव निर्धारित किया गया है l 

दिन सोमवार 28 अगस्त 2023 को गाड़ी संख्या 22129/22130 (लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस) के अयोध्या कैंट स्टेशन तक यात्रा विस्तार एवं स्टेशनों पर ठहराव के इस सुअवसर पर स्थानीय सांसदों द्वारा अपने परिक्षेत्र में आने वाले स्टेशन पर गाड़ी के ठहराव का शुभारम्भ किया गया I जिसके तहत सांसद, केसरी देवी पटेल ने प्रयाग जं. स्टेशन पर, माननीय सांसद, संगम लाल गुप्ता द्वारा प्रतापगढ़ जं. स्टेशन पर, माननीय सांसद, मेनका संजय गांधी के स्थानीय प्रतिनिधि ने सुल्तानपुर जं. स्टेशन पर  हरी झंडी दिखाकर ठहराव का शुभारंभ किया। 

गाड़ी के अयोध्या कैंट स्टेशन पर पहुँचने के उपरान्त वापसी यात्रा में सांसद, लल्लू सिंह ने अयोध्या कैंट स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर इस गाड़ी को रवाना किया।  इस अवसर पर  इन स्टेशनों  पर आयोजित  समारोहों  में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि, सांसदों ने अपने क्षेत्र की स्थानीय जनता की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने के लिये प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होने जनता की ओर से भी बहुत-बहुत आभार प्रकट करते हुये कहा कि आज हम सभी के लिये बहुत ही खुशी का पल है कि आज से हमारे क्षेत्रवासियों को प्रयागराज जं. से होते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाने के लिये किसी और स्टेशन पर जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी, अब हमारे अपने स्टेशन पर इस ट्रेन का प्रायोगिक ठहराव आज से प्रारम्भ हो गया है। 

इसी क्रम में सांसदों ने स्थानीय जनमानस से यह अपील भी की कि इस ट्रेन की सुविधाओं का भरपूर प्रयोग करें। इस सुअवसर पर आयोजित इन कार्यक्रमों में नगर के अन्य गणमान्य अतिथि, जनप्रतिनिधि तथा आम नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर रेल प्रशासन द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी को अवगत कराया गया कि लखनऊ मंडल अपने सम्मानित रेल यात्रियों को बेहतर यात्री सुविधाओं को उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयास कर रहा है एवं  कार्यक्रम में पधारने हेतु रेलवे द्वारा अपने मुख्य अतिथि सांसदों के प्रति आभार व्यक्त किया गया तथा यह आश्वासन भी दिया गया कि सांसदों द्वारा यात्री सुविधाओं के क्षेत्र में दिए गए सुझावों के अनुपालन का रेल प्रशासन हर सम्भव प्रयास करेगा। इस आयोजन में उक्त समस्त स्टेशनों पर रेल अधिकारियों व कर्मचारियों सहित अपार संख्या में जनसमूह उपस्थित था।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva