भोपाल BHOPAL: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अष्टाध्यायी ग्रंथ के रचयिता तथा संस्कृत के व्याकरण विज्ञानी महर्षि पाणिनि के नाम पर संस्कृत भाषा के अध्ययन-अध्यापन व शोध को समर्पित केन्द्र की रीवा में स्थापना की जाएगी। भविष्य में इस केंद्र का विस्तार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने उक्त निर्देश समत्व भवन में हुई उच्च शिक्षा विभाग की बैठक में दिए। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा के.सी. गुप्ता तथा अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महर्षि पाणिनि केन्द्र की स्थापना के लिए तत्काल कार्यवाही आरंभ करने के निर्देश दिए।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva