नारायणपुर NARAYANPUR: महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत चिन्हांकित हितग्राहियों के प्रथम बच्चे के जन्म पर दो किश्तों में 5 हजार रूपये तथा द्वितीय बालिका संतान के जन्म पर एकमुश्त 6 हजार रूपये दिए जाने का प्रावधान है। जिनके द्वितीय संतान बालिका का जन्म 1अप्रैल 2022 के पश्चात् हुआ हो वे इस योजना का लाभ लेने हेतु जिला महिला एवं बाल विकास विभाग नारायणपुर में 30 सितंबर तक आवदेन प्रस्तुत कर सकते हैं।
हितग्राहियों को आवेदन के साथ हितग्राही (माता) का आधार कार्ड, जच्चा बच्चा कार्ड, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, हितग्राही का ई-श्रम कार्ड, किसान सम्मान निधि, मनरेगा जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड तथा बीपीएल राशन कार्ड की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य किया गया है। हितग्राही इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला महिला एवं बाल विकास विभाग नारायणपुर से संपर्क कर सकते हैं।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva