लखनऊ संवाददाता-संतोष उपाध्याय
सरोजनीनगर SAROJANI NAGAR: राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा चलाए जा रहे आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत दिन रविवार को नगर पंचायत बंथरा के रामचौरा गाँव स्थित प्राइमरी स्कूल में जनसुनवाई व निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।
स्व. मां तारा सिंह की स्मृति में आयोजित इस शिविर में वरिष्ठ भाजपा नेता शिव शंकर सिंह शंकरी व विधायक कार्यालय की टीम के विधायक प्रतिनिधि पार्षद के एन सिंह द्वारा आम जनता की समस्याओं को सुना गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों की बारात घर, विधवा पेंशन, नाली, आवास व मुख्य सड़क के चौड़ी करण व नाला जैसी 36 समस्याएँ सुनी गई।
इस दौरान भविष्य के लिए तैयार करने के उद्देश्य से डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा गाँव की शान कार्यक्रम के तहत इंटरमीडिएट के चार मेधावी छात्र- छात्राओं यशी लोधी, आँचल शुक्ला,उदय साहू व शांतनु रावत को प्रशस्ति पत्र, दीवार घड़ी और साइकिल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता शिव शंकर सिंह शंकरी के जन्म दिन पर बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हे माल्यार्पण करने के अलावा बुके व रामनामी गमछा देकर बधाई व शुभकामानाए भी दी।
श्री सिंह ने कहा कि युवा पीढ़ी देश का भविष्य है, इसलिए इनका सही मार्ग दर्शन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा युवाओ की ऊर्जा और ज्ञान का सदुपयोग कर देश को और अधिक मजबूती प्रदान की जा सकती है। यहाँ लगे स्वास्थ्य शिविर में पाँच दर्जन से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। कार्यक्रम में विधायक टीम के डॉ. अखिलेश सिंह, नाहर सिंह, विनय दीक्षित, ग्राम प्रधान मुरलीधर दीक्षित, क्षेपंस अँचल गौतम व सभासद कृष्णा रावत, पूर्व क्षेपंस विवेक राजपूत सहित बड़ी संख्या में जनता मौजूद रही।
इस दौरान विधायक द्वारा चलाई जा रही मां तारा शक्ति नि: शुल्क रसोई के माध्यम से ग्रामीणों के बीच स्वादिष्ट भोजन का वितरण भी किया गया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva