लखनऊ संवाददाता-संतोष उपाध्याय
लखनऊ LUCKNOW: राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार द्वारा बताया गया कि जनपद में सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में सोमवार को मोहनलालगंज तहसील के ग्राम नूरपुर बेहटा, तहसील सदर के ग्राम कुसमौरा व तहसील सरोजनीनगर के ग्राम कुरौनी व सकरा की सरकारी भूमि जो कि अभिलेखों में नवीन परती/बंजर/चारागाह/तालाब आदि की श्रेणी में अंकित है से अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया।
उक्त अभियान में उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज, उप जिलाधिकारी मलिहाबाद, उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी बीकेटी, उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर व राजस्व विभाग टीम ने प्रतिभाग किया। उक्त अभियान के अंतर्गत मोहनलालगंज तहसील स्थित ग्राम नूरपुर बेहटा में 0.175 हेक्टेयर भूमि जिसका बाजार मूल्य 21 लाख, तहसील मलिहाबाद स्थित ग्राम गोपालपुर में 0.506 हेक्टेयर भूमि जिसका बाजार मूल्य 70लाख, तहसील बीकेटी स्थित ग्राम सीवा में 1.418 हेक्टेयर भूमि जिसका बाजार मूल्य 1 करोड़ 86 लाख, तहसील सदर स्थित ग्राम कुसमौरा में 0.126 हेक्टेयर भूमि जिसका बाजार मूल्य 25लाख व तहसील सरोजनीनगर स्थित ग्राम कुरौनी में 0.594 हेक्टेयर जिसका बाजार मूल्य 1 करोड़ 50लाख व ग्राम सकरा में 0.1640 हेक्टेयर भूमि जिसका बाजार मूल्य 32लाख 50 हज़ार पर किये गए अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया। राजस्व टीम द्वारा उक्त कुल 2.983 हेक्टेयर जमीन पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त करते हुए कुल 4 करोड़ 84 लाख 50 हज़ार रुपये मूल्य की भूमि को कब्जामुक्त कराया गया।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि शासकीय भूमियों पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नही किया जाएगा। उक्त अभियान निरंतर जारी रहेगा।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE