मुंगेली Mungeli: कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक जिले में मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर 02 अक्टूबर को विकासखण्ड लोरमी के ग्राम सांवतपुर और लालपुरथाना में नशामुक्ति हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान द्वारा संचालित एकीकृत पुनर्वास केन्द्र (नशामुक्ति) के माध्यम से आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में लोगों को नशा से होने वाले नुकसान के संबंध में जानकारी दी गई और नशे से दूर रहने की समझाईश दी गई।
एकीकृत पुनर्वास केन्द्र (नशामुक्ति) के संचालक ने बताया कि नशे की लत के कारण मानसिक, शारीरिक, सामाजिक आर्थिक, पारिवारिक क्षति होता है। नशा मुक्त जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य नशे के शिकार व्यक्तियों को नशामुक्ति केन्द्र में परामर्श, इलाज के माध्यम से समाज के मुख्य धारा से जोड़ना है। जागरूकता कार्यक्रम में नशामुक्ति प्रदर्शनी, रैली, वाद-विवाद गोष्ठी का आयोजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा मद्य निषेध हेतु प्रतिज्ञा व शपथ पत्र पर हस्ताक्षर तथा विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में नशामुक्ति हेतु प्रतियोगिता, ग्राम स्तर पर नशामुक्ति हेतु दीवारों में नारा लेखन का कार्य किया जा रहा है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva