लखनऊ संवाददाता-सन्तोष उपाध्याय
लखनऊ LUCKNOW: बिना टिकट तथा अनाधिकृत यात्रियों पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, रेखा शर्मा के निर्देश पर विभिन्न प्रकार के विशेष टिकट चेकिंग अभियानों को नियमित रूप से संचालित किया जाता है। इन्हीं गतिविधियों के अंतर्गत सितम्बर-23 में ₹ 4.42 करोड़ की आय हुई जो गत वर्ष से 22.58% अधिक रही एवं मुख्यालय द्वारा निर्धारित लक्ष्य से भी 16.42%अधिक रही I इस दौरान 30302 यात्री बिना टिकट तथा 35508 यात्री अनियमित यात्रा करते हुए पकड़े गए जिनसे रेल नियमानुसार जुर्माना वसूला गया I
इसके अतिरिक्त स्टेशन परिसर तथा ट्रेनों में गंदगी करने वाले यात्रियों से भी जुर्माना वसूला गया I सम्मानित रेल यात्रियों से अपेक्षा की जाती है कि वे निर्धारित टिकट लेकर ही यात्रा करें I यात्रीगण बुकिंग ऑफिस के अतिरिक्त UTS ऑन मोबाइल ऐप, स्टेशनों के निकट जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक एवं ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन द्वारा भी अपनी यात्रा के टिकट प्राप्त कर सकते हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशनों पर किसी भी प्रकार की रेल सम्बन्धी सहायता हेतु रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 एवं रेल मदद ऐप के द्वारा सूचित कर सहायता प्राप्त कर सकते है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva