महासमुन्द: एकीकृत महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा एवं बचाव के लिए एक अम्ब्रेला योजना ‘‘मिशन शक्ति’’ की शुरुआत की है। मिशन शक्ति के अंतर्गत जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र, हब स्थापित किया गया है। मिशन शक्ति के दिशा निर्देशों के अनुसार जिले में जिला मिशन समन्वयक, कार्यालय सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर पीएमएमवीवाई एवं मल्टी टास्क स्टाफ (अनारक्षित) के एक-एक पद तथा जेन्डर विशेषज्ञ एवं वित्तीय साक्षरता व समन्वयक विशेषज्ञ (अ.ज.जा.-01 व अनारक्षित-01) के दो-दो पद कुल 08 संविदा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि पात्र आवेदक 18 अक्टूबर 2023 शाम 5ः00 बजे तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग महासमुंद के पते पर पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट एवं कोरियर के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते है। उन्होंने बताया कि उक्त तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाइट www.mahasamund.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है। साथ ही संबंधित कार्यालय के नोटिस बोर्ड में भी चस्पा किया गया है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva