Home >> National

08 October 2023   Admin Desk



देश से आतंकवाद को समूल नष्‍ट करने का समय आ गया है: अमित शाह

नई दिल्ली NEW DELHI: केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि देश से आतंकवाद को समूल नष्‍ट करने का समय आ गया है। उन्‍होंने कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए कतई बर्दाश्‍त नहीं की नीति के साथ आगे बढना होगा। गृहमंत्री शनिवार को देहरादून में 49वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस को संबोधित कर रहे थे।

उन्‍होंने कहा कि देश की प्रगति के लिए कानून और व्‍यवस्‍था तथा आंतरिक सुरक्षा और सीमाओं की सुरक्षा को भी मजबूत बनाना जरूरी है। गृहमंत्री ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में केन्‍द्र सरकार ने जम्मू-कश्‍मीर, वामपंथी उग्रवाद वाले क्षेत्रों तथा पूर्वोत्तर में कानून व्‍यवस्‍था बेहतर बनाने का काम किया है। उन्‍होंने कहा कि वामपंथी हिंसा में कमी आने से विकास को गति मिली है।

इससे पहले गृहमंत्री ने उत्तराखंड के टि‍हरी जिले के नरेन्‍द्र नगर में केन्‍द्रीय क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक की अध्‍यक्षता की।

Source: AIR



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva