Home >> State >> Chhattisgarh

Bharatiya digital news
10 October 2023   bharatiya digital news Admin Desk



CG NEWS: मैट्स स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज की फ्रेशर्स पार्टी ’’परिचय - 2023’’ का रंगारंग आयोजन

रायपुर RAIPUR: मैट्स विश्वविद्यालय के मैट्स स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज द्वारा बी. कॉम एवं एम. कॉम प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर्स पार्टी ’’परिचय - 2023’’ का रंगारंग आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बी. कॉम तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर एवं ए. कॉम तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित किया गया।

फेयरवेल पार्टी रायपुर शहर के वीआईपी रोड स्थित प्रतिष्ठित होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल में आयोजित की गई। इस रंगारंग कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न संस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी की गईं। जिसका सभी ने लुत्फ उठाया। सीनियर विद्यार्थियो द्वारा जूनियर विद्यार्थियो को विभिन्न टाईटल भी दिए गए। जिसमे बीकॉम से मिस्टर/मिस फेयरवेल नमन एवम अदिति को दिया गया तथा एमकॉम से मिस्टर/ मिस फेयरवेल करण एवम श्वेता को दिया गया और मिस्टर/ मिस ईव यश एवम याशिका को दिया गया।  

मैट्स स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. उमेश गुप्ता ने विद्यार्थियों तथा प्राध्यापकों को निरंतर इस तरह के आयोजन हेतू प्रेरित किया तथा बी. कॉम एवं एम. कॉम प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सभी विद्यार्थियों को र्मागदर्शन देते हुए उन सभी को प्रोत्साहित किया।

मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गजराज पगारिया, कुलपति डॉ. के. पी. यादव, उप-कुलपति डॉ. दीपिका ढांड, महानिदेशक प्रियेश पगारिया, कुलसचिव गोकुलानंदा पंडा ने कॉमर्स विभाग के इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए बधाई प्रेषित की तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में कॉमर्स विभाग के सभी प्रधायपकगण उपस्थित थे। 



Advertisement
bharatiya digital news
Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva