लखनऊ संवाददाता-सन्तोष उपाध्याय
लखनऊ LUCKNOW: राजधानी लखनऊ में मिशन शक्ति अभियान फेज-4 के तहत महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण हेतु के अंतर्गत बुधवार को पुलिस आयुक्त लखनऊ एस0बी0 शिरडकर के निर्देशन में लखनऊ पुलिस की एंटीरोमियो टीम व महिला बीट आरक्षियों द्वारा अभियान के अंतर्गत ‘महिलाओं ने ठाना है, सशक्तिकरण अपनाना है’ का संदेश लेकर महिलाओं/ बालिकाओं के साथ शक्ति दीदी के रूप में जुड़कर गांव/ कस्बा, सार्वजनिक स्थलों, बाजार, दुर्गा पूजा पंडाल आदि स्थानों पर महिलाओं/ बालिकाओं को उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराने व उनके अधिकारों हेतु शासन द्वारा जारी महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड लाइन-1098, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930, यूपी-112,181,1076 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया जा रहा है। साथ ही गली, मोहल्लों, बाजारों, सडकों पर बेवजह घूम रहे लड़कों/ शोहदों से पूछताछ कर बेवजह इधर-उधर न घूमनें की सख्त हिदायत दी गयी।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva