लखनऊ LUCKNOW: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन में राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार विजेताओं और नई दिल्ली में आयोजित हुई गणतंत्र दिवस परेड के प्रतिभागी दल के सदस्यों ने शिष्टाचार भेंट की। डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा की कुलपति प्रो आशुरानी, भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय राष्ट्रीय योजना के क्षेत्रीय निदेशक, ए.एस. कबीर के नेतृत्व में विश्वविद्यालय की पुरस्कार प्राप्त राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्यों ने राष्ट्रपति द्वारा प्रदान की गई ट्रॉफी राज्यपाल के समक्ष प्रस्तुत की।
इस अवसर पर राज्यपाल ने एन.एस.एस. के विद्यार्थी सदस्यों एवं पदाधिकारियों को उनकी उपलब्धियों के लिये शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे जिन गाँवों और मलिन बस्तियों में कार्य करने जाएं, वहाँ ऐसे कार्य करें, जो उस गाँव में परिवर्तन ला दे और वे लोग आपको सदैव याद रखें। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वच्छता और अन्न की बर्बादी न करने के लिए प्रेरित किया।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva