01 November 2023   Admin Desk



CG NEWS: कोलंबिया कॉलेज रायपुर में चार दिवसीय नेशनल लेक्चर सीरीज का आयोजन

रायपुर RAIPUR: कोलंबिया कॉलेज में चार दिवसीय नेशनल लेक्चर सीरीज का आयोजन किया गया, जिसका विषय था NEP  2020: A Way Forword for Quality Education. राष्ट्रीय लेक्चर सीरीज के शुभारंभ सत्र की मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अरुणा पलटा (कुलपति हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग छत्तीसगढ़) एवं समापन सत्र की मुख्य अतिथि रहे प्रोफेसर डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव (डीन स्टूडेंट वेलफेयर हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग छत्तीसगढ़)।

चार दिवसीय नेशनल लेक्चर सीरीज के कीनोट स्पीकर के रूप में डॉ. रमेशचंद कोठारी (पूर्व कुलपति वीर नारमद साउथ गुजरात विश्वविद्यालय सूरत, गुजरात) का विषय था NEP 2020.An overview, प्रोफेसर एम. ए. खदर (पूर्व प्राध्यापक एनसीईआरटी नई दिल्ली), जिनका विषय था- क्रिटिकल पर्सपेक्टिव ऑफ एजुकेशन पॉलिसी, डॉ तरुणा चौधरी ढाल (पूर्व प्रोफेसर इंस्टीट्यूट आफ टीचर ट्रेंनिंग एंड रिसर्च, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र) इनका विषय था NEP 2020 एंड सस्टेनेबिलिटी: ए बिहेवियरल पर्सपेक्टिव,  प्रोफेसर ऋषिकेश सेनापति (पूर्व निदेशक एनसीईआरटी नई दिल्ली) इनका विषय था NEP 2020 करिकुलम पेडागोजी एंड एसेसमेंट।

जन प्रगति एजुकेशन सोसाइटी के सचिव आदरणीय श्री हरजीत सिंह जी हुरा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

नेशनल लेक्चर सीरीज में सभी प्रमुख वक्ताओं ने अपने विषय पर आधारित व्याख्यान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को विस्तार पूर्वक समझाया NEP 2020 को  में लागू करने में आने वाली चुनौतियां एवं उनके समाधान क्या हो सकते हैं, आदि बातों को विस्तार पूर्वक समझाया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 34 वर्षों बाद बनी शिक्षा नीति है एवं इसकी क्रियान्वयन से शिक्षा व्यवस्था, समाज एवं राष्ट्र में व्यापक परिवर्तन निश्चित है, किंतु यह तभी संभव है जब इसे सही तरीके से इसके प्रावधानों को पूरी तरह समझकर छोटे-छोटे भागों में विभाजित कर लागू किया जाए।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति छात्रों को एक बेहतर नागरिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम है क्योंकि यह सामाजिक मूल्यों के संवर्धन, संरक्षण एवं निर्माण की ओर प्रोत्साहित करती है। शिक्षा डिग्रियां ओरिएंटेड ना हो बल्कि सर्वांगीण विकास के लिए हो इस बात पर भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में जोर दिया गया है।

गतिविधि आधारित शिक्षा, शिक्षण के सरल मनोरंजक एवं प्रभावशाली तरीके क्या हो सकते हैं और इन्हें कक्षा में कैसे लागू किया जा सकता है, कक्षा-कक्ष शिक्षण को कैसे रोचक बनाया जा सकता है, आदि बातों को ध्यान में रखकर विशेष प्रावधान  निर्धारित किए गए हैं ।

मुख्य वक्ताओं द्वारा नेशनल लेक्चर सीरीज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न प्रावधान, आकलन, मूल्यांकन के विभिन्न तरीकों शिक्षक शिक्षा, मल्टीपल एंट्री एवं एग्जिट सिस्टम, ग्रेडिंग एवं क्रेडिट सिस्टम को भी स्पष्ट रूप से समझाया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 देश की सारी विविधताओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है, इसके उचित क्रियान्वयन की जिम्मेदारी शिक्षा क्षेत्र से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति की है, तभी इसके सही परिणाम  मिल पाएंगे। प्रत्येक सत्र के अंत में प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी प्रमुख वक्ताओं द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार दुबे एवं उप प्राचार्य डॉ. आभा दुबे के मार्गदर्शन में किया गया।



Photo Gallery

Advertisement

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva