Home >> State >> Chhattisgarh

Bharatiya digital news
11 August 2025   bharatiya digital news Admin Desk



मैट्स विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया आदिवासी संग्रहालय का शैक्षणिक भ्रमण, जनजातीय संस्कृति को जाना करीब से

रायपुर, CG (INDIA): मैट्स विश्वविद्यालय द्वारा नयी शिक्षा नीति का अनुसरण करते हुए विश्वविद्यालय मुख्य परिसर गुल्लू आरंग स्थित मैट्स कॉलेज के कला संकाय तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों  के लिए प्राचार्य डॉ. ए.जे. खान के दिशानिर्देश में शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ की आदिवासी संस्कृति, परंपराओं, जीवनशैली तथा इतिहास से अवगत कराना था।

छात्रों ने नया रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ आदिवासी संग्रहालय का भ्रमण किया, जहाँ उन्हें राज्य के विभिन्न जनजातीय समुदायों जैसे गोंड, मुरिया, हल्बा, बैगा, कोरवा समेत कुल 43  जनजातियों कि पारंपरिक वेशभूषा, आभूषण, कृषि उपकरण, संगीत वाद्ययंत्र, चित्रकला, और धार्मिक अनुष्ठानों से जुड़ी वस्तुएँ देखने को मिलीं। संग्रहालय में आदिवासी जीवन की झलक प्रस्तुत करती विभिन्न झोपड़ियों एवं कलाकृतियों ने छात्रों को अत्यंत प्रभावित किया।

इस शैक्षणिक भ्रमण से छात्रों को पाठ्यक्रम से संबंधित व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ और उन्होंने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत के प्रति गहरी रुचि दिखाई। शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. सुरुचि बंसल के द्वारा किया गया।  मैट्स कॉलेज के सहायक प्राध्यापक उमेश कुमार साहू, बाबू लाल साहू, सुश्रीश्वेता भारद्वाज ने विशेष सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन को आभार प्रकट किया। विद्यार्थियों के हित में सदैव तत्पर रहने वाले मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गजराज पगारिया, कुलपति डॉक्टर प्रोफेसर केपी यादव, महानिदेशक प्रियेश पगारिया, कुलसचिव गोकुलानंद पंडा ने विद्यार्थियों के स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुए शुभाशीष प्रेषित किए।



Advertisement
bharatiya digital news
Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva