Home >> State >> Chhattisgarh

Bharatiya digital news
10 August 2025   bharatiya digital news Admin Desk



कोलंबिया कॉलेज (Columbia College) में फ्रॉम सॉइल टू सोल ' कोर्स ने दिखाई प्रकृति और शिक्षा की समन्वित दिशा

रायपुर, CG (INDIA): कोलंबिया कॉलेज रायपुर में बी.एड. एवं डी.एल.एड. के छात्राध्यापकों के लिए वैल्यू एडेड कोर्स  “फ्रॉम  सॉइल  टू सोल : गार्डनिंग  फॉर  वेल -बीइंग  एंड  लर्निंग”का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। इस कोर्स की मूल अवधारणा यह है कि बागवानी एक सक्रिय पेडागोजिकल टूल के रूप में कार्य करती है, जो अनुभव आधारित अधिगम के अवसर प्रदान करती है तथा धैर्य, जिम्मेदारी, सहनशीलता और देखभाल जैसे जीवन मूल्यों को विकसित करती है।

05 अगस्त, 2025 को 30 घंटे की अवधि वाले इस कोर्स का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर को जन प्रगति एजुकेशन सोसाइटी के सचिव हरजीत सिंह हुरा ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति से गौरवान्वित किया।कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार दुबे ने मुख्य अतिथि का आत्मीय स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। तत्पश्चात डॉ. नीलम अरोरा ने 15 दिवसीय इस वैल्यू एडेड कोर्स की गतिविधियों की एक सुंदर प्रस्तुति दी।

छात्राध्यापकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने एक बीज से पौधा बनने की संपूर्ण यात्रा को न केवल देखा बल्कि उसे आत्मसात भी किया। कोर्स के दौरान उन्होंने हाइब्रिड तकनीक, कलम लगाना, बागवानी उपकरणों का उपयोग, वर्मी कम्पोस्टिंग, ईको-फ्रेंडली पेस्ट कंट्रोल, फ्लोरल गार्डनिंग एवं एस्थेटिक डिज़ाइन, गार्डनिंग द्वारा तनाव मुक्ति और सीज़नल गार्डनिंग जैसी महत्वपूर्ण अवधारणाओं से परिचय प्राप्त किया। साथ ही, उन्हें यह भी ज्ञात हुआ कि इस क्षेत्र में करियर के विविध अवसर उपलब्ध हैं।

छात्राध्यापकों को संबोधित करते हुए हरजीत सिंह हुरा ने कहा कि यह कोर्स अत्यंत उपयोगी और प्रासंगिक रहा। इससे विद्यार्थियों ने देखभाल और धैर्य जैसे महत्वपूर्ण जीवन मूल्यों को सीखा, जो आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता हैं। उन्होंने कहा कि चाहे हमारे संबंध प्रकृति से हों या समाज से, वे तभी सुदृढ़ बनते हैं जब उनमें धैर्य और देखभाल का समावेश होता है। जीवन की सफलता इन्हीं मूल्यों पर आधारित होती है। उन्होंने सभी छात्राध्यापकों से आग्रह किया कि वे इस कोर्स में प्राप्त शिक्षाओं को जीवनभर अपनाएँ, तभी इसकी सार्थकता पूर्ण होगी।

इस कोर्स में मूल्यांकन की भी व्यवस्था की गई थी तथा उत्तीर्ण छात्राध्यापकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का समापन सुश्री रेखा यादव द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।



Advertisement
bharatiya digital news
Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva