रायपुर RAIPUR: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कोरिया जिले में अधिकारी-कर्मचारियों ने ‘संगवारी चला वोट डाले बर’ थीम के तहत दीया जलाया और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मतदान करबो-कराबो का संकल्प भी लिया।
वहीं, सरगुजा जिले के घड़ी चौक में स्वीप कार्यक्रम के तहत चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी, छत्तीसगढ़ प्रचार और विकास संस्थान, ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, नवा बिहान टीम और सिविल सोसायटी की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। उधर, राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में एनएसएस के स्वयंसेवक, चालीस गांवों की दीवारों में वॉल पेटिंग बनाकर और स्लोगन लिखकर मतदाता जागरुकता का संदेश दे रहे हैं।
वहीं, भिलाई के खुर्सीपार में कल 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की महिलाओं ने हाथों में मेहंदी लगाकर लोगों से सत्रह नवंबर को अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की। ये महिलाएं 2 नवंबर को मानव श्रृंखला बनाकर विभिन्न मोहल्लों में मतदाता जागरूकता का संदेश देंगी।
उधर, बीजापुर जिले के मिनी स्टेडियम में स्कूली विद्यार्थियों ने रंगोली बनाकर लोगों से मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva