Home >> State >> Uttar Pradesh

02 November 2023   Admin Desk



UP NEWS: निराला हर्बल बायो एनर्जी फार्मर कंपनी ने 9 देश के प्रतिनिधियों की मेजबानी की

लखनऊ संवाददाता-संतोष उपाध्याय

लखनऊ LUCKNOW: राजधानी लखनऊ में दिन बुधवार को निराला हर्बल एफपीओ पर नौ देशों के प्रतिनिधियों का आगमन हमारे देश को  गौरवान्वित किया। किसान उनसे सीधे जुड़ सकेंगे, किसानों और प्रतिनिधियों के बीच सहयोग और विचारधारात्मक बातें हुई। जैसा कि हमने ऊपर बताया कि आईटीईसी देशों ताजिकिस्तान, मलावी, फिजी, तुर्की, अजरबैजान, श्रीलंका, नेपाल और नाइजर से 14 प्रतिभागी जिसमें फ्लॉरंस एस. थौन्दी जी मिनिस्ट्री ऑफ़ ट्रेड एंड इंडस्ट्री मलावी से उन्होंनें हमें शुभकामना दी और कार्यशैली की प्रशंसा की, आरफाइम मम्मदो रिसर्च फेलो अजरबैजान से हमे शुभकामना दिया और हमें प्लांट की कार्य विस्तार के लिए सलाह दिए, अरिएता एस तद्रू जी मिनिस्ट्री ऑफ़ ट्रेड एंड कोआपरेटिव एस.एम्. इ. एंड कम्युनिकेशन फिजी से उन्होंने हमारे संगठन की भूरि-भूरि प्रसंसा की और यह भी कहा कि यह कदम न सिर्फ किसानो के विकास में मदद करेगा बल्कि भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की तरफ एक पहल भी साबित होगा। 

इस मौके पर कृष्णा प्रसाद उपाध्याय, सुदीप देवकोटा, कल्पना दहल, लक्ष्मी नौपाने, रूपा पंथी जी मिनिस्ट्री ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड स्टॉक डेवलपमेंट से वे सभी निराला हर्बल परिवार की तारीफ किये और उन्नति की शुभ कामना दिए। साथ ही नाइजर से अली दिदि एप अ अमितौ मिनिस्ट्री ऑफ़ इकॉनमी एंड फाइनेंस, थिकोला अबेय्सेकारा फाइनेंस कमीशन, सुथार्सन रासरेथ्नाम नेशनल सेक्रेटेरिएट फॉर नॉन गवर्नमेंटल आर्गेनाइजेशन, इस्यानी दिलशान रंदिमा विच्क्रमानायाके डिपार्टमेंट ऑफ़ पब्लिक इंटरप्राइजेज श्री लंका, यासमीन देमिर मिनिस्ट्री ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड फॉरेस्ट्री साइल, फ़र्टिलाइज़र एंड वाटर रिसोर्सेज रिसर्च इंस्टिट्यूट तुर्की, सोडत कुर्बोनोवा जे. एस. सी. कॉमर्स बैंक ऑफ़ ताजीकिस्तान से हमारे बीच मौजूद रहे और किसानो से बात किये। यह दिन हम सभी भारतवासियों के लिए गर्व का दिन है। यह आयोजन हमारी कार्यशैली के लोक दर्पण का काम करेगा। हमें उम्मीद है कि इस आयोजन से कुछ अच्छे नतीजे आएंगे जिसमें किसानों की अधिक भागीदारी और प्रमुख भूमिका होगी। मुझे आप सभी के साथ यह जानकारी साझा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि सभी किसान भाइयों के सहयोग और समर्थन के साथ में उन्नति कर रहे हैं। इस साझेदारी से हमें सभी के विकास की भी प्रबल उम्मीद है, किसान परिवार के लिए यह एक विशेष बात है। यह समागम सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चला जिसकी शुरुआत तिलक स्वागत के साथ हुई, निराला हर्बल का भ्रमण और बाजरे की दलिया का सभी ने स्वाद चखा और फिर अन्न भेट के साथ सभी ने विदा ली यह भेंट विशेष रूप से श्री अन्न और उनके पोषण मूल्यों पर आधारित है, इसमें हमारे अन्य अतिथि भी शामिल हैं। हम बाजरा और गेहूं के आटे का उत्पादन करते हैं, इसके साथ ही हम अपने किसानों के लिए बीज भी उपलब्ध कराते हैं, हम हमेशा उनके साथ खड़े हैं, और हमारे किसान हमारे शेयरधारक हैं। हम इस दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ रहे हैं कि आटा हर घर तक सस्ती कीमतों पर पहुंचे और किसानों तक इसका सीधा लाभ पहुचे साथ ही किसानों की प्रगति भी सुनिश्चित होनी चाहिए।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva