लखनऊ संवाददाता-संतोष उपाध्याय
लखनऊ LUCKNOW: दो नवम्बर को समस्त ईसाई समुदाय के लोग अपने परिवार के विश्वासी मृतक सदस्यों की आत्मा के शांति के लिए पर्व मना रहे हैं। शांति नगर, संत थॉमस चर्च पल्ली के निवासी कवि और समाजसेवी अरूण एंथोनी, नवीन बेंजामिन रेमी, मेरी विशाल और एडवर्ड रेमी बताते हैं कि प्रति वर्ष दो नवम्बर को हर ईसाई अपने परिवार के मृतक सदस्यों की समाधि को फूलों से सजाकर, मोमबत्ती, धूप, अगरबत्ती जलाकर पिता परमेश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और अपने पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। अनेकों चर्च के फादर हर समाधि पर पवित्र जल छिड़कते हैं। प्रभु ने कहा है कि पुरुत्थान और जीवन मैं हूं। जो मुझमें विश्वास करता है वो मरने के बाद भी जीवित रहेगा।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva