लखनऊ संवाददाता-संतोष उपाध्याय
सरोजनीनगर SAROJANI NAGAR: राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर बार एसोसिएशन के अधिवक्तागणों ने शनिवार को सरोजनी नगर तहसील परिसर के प्रांगण में भव्य सम्मान समारोह एवं सुंदरकांड पाठ सहित विशाल भंडारे का आयोजन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कौशल किशोर सांसद आवास एवं शहरी मंत्री भारत सरकार एवं विशिष्ट अतिथि अपर जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी, और लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवकुमार सिंह चच्चू, विधायक प्रतिनिधि के.एन. सिंह उपस्थित रहे । सरोजनी नगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सिंह, सचिव अविनाश कुमार ओझा, संरक्षक गोविंद शुक्ला, अमित प्रताप सिंह, मोहित सिंह, पवन सिंह नटकुर भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी आदि अधिवक्तागणों ने मुख्य अतिथि सांसद कौशल किशोर विशिष्ट अतिथि अपर जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह लखनऊ बार अध्यक्ष शिवकुमार सिंह चच्चू को माला पहनाकर और भगवान राम की स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
नव निर्मित तहसील सरोजिनी नगर मे अधिवक्तागणों ने मांगों को लेकर मंत्री कौशल किशोर को ज्ञापन दिया । तहसील परिसर के मुख्य दोनों गेटों के सामने विशाल- काय नाला खुदा हुआ है, जिससे अधिवक्तागण एवं वादकारियों के गिरने का खतरा बना रहता है । एवं गंदा पानी भर जाने के कारण डेंगू, मलेरिया जैसी गंभीर बीमारी होने का खतरा बना रहता है । तहसील परिसर में अधिवक्ताओं के लिए बार भवन का निर्माण एवं उसमें एक पुस्तकालय की मांग की ।
कौशल किशोर सांसद ने तहसील परिसर मे अधिवक्तागों की मांगों को लेकर नाला, स्ट्रीट लाइट, पुस्तकालय, भवन निर्माण, बनवाने का आश्वासन दिया है । इस कार्यक्रम में आयोजन सरोजिनी नगर बार एसोसिएशन, लखनऊ अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह एड., संरक्षक गोविन्द प्रताप शुक्ला एड., केदार सिंह एड., सचिव अविनास कुमार ओझा वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित प्रताप सिंह एड, उपाध्यक्षः संजय तिवारी-एड, ओ. पी. सिंह-एड., कनिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज सिंह एड. संयुक्त मंत्री राम प्रकाश एड., समरसेन- एड., खुर्शीद अहमद एड., कोषाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह-एड., मीडिया प्रभारी: धर्मेन्द्र तिवारी- एड., ललित नारायन-एड. (पुस्ताकलय), वरिष्ठ कार्यकारिणी: नितेश पाण्डेय एड., ललित मोहन सिंह एड., विवेक कुमार सिंह-एड., राजेश सिंह-एड., कनिष्ठ कार्यकारिणी: अनुराग तिवारी-एड., शैलेन्द्र यादव-एड., हेमन्त कुमार आनन्द एड., आशीष मिश्रा- एड., आशीष गुप्ता एड., अनुराग सिंह अनू-एड., एच.आर. रहमान- एड., संयोजक देवेन्द्र कुमार एड., संजीव कुमार- एड. अनिल कुमार कनौजिया एड., शशि प्रताप सिंह एड., नीरज सिंह- एड., अजीत यादव-एड., सचिन जयसवाल -एड., हीरेश सिंह-एड.,आनन्द प्रताप सिंह एड., अंशु कुमार-एड., बी.पी. त्रिपाठी- एड., महेन्द्र कर्नवाल- एड. सुरेन्द्र यादव-एड., गुलवीर-एड., अवधेश कुमार उपस्थित रहे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva