रायपुर RAIPUR: इंडियन फार्मास्यूटिकल एसोसिएशन के तत्वाधान में फार्मेसी कौंसिल ऑफ़ इंडिया, नई दिल्ली के निर्देशानुसार कोलंबिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के द्वारा “ज्वाइन फार्मासिस्ट्स टू एन्सुएर पेशेंट्स सेफ्टी” पर 62वे नेशनल फार्मेसी वीक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर फार्मेसी कौंसिल ऑफ़ इंडिया, नई दिल्ली की एजुकेशन रेगुलेशन कमिटी के चेयरमैन डॉ. दीपेंद्र सिंह बतौर चीफ गेस्ट उपस्थित थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आने वाले कुछ वर्षों में फार्मेसी पाठ्यक्रम के सिलेबस को अपडेट किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस को भी शामिल किया जाएगा, आप सभी विद्यार्थी सौभाग्यशाली हैं कि फार्मेसी पाठ्यक्रम के नए सिलेबस का आप अध्ययन करेंगे जो अत्यंत लाभकारी है तथा फार्मेसी प्रोफेशन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।
नेशनल फार्मेसी वीक के तहत आगामी तीन दिनों में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।
संस्थान प्रबंधन द्वारा इस अवसर पर डॉ. दीपेंद्र सिंह का शाल एवं श्रीफल द्वारा सम्मान किया गया। संस्थान के विद्यार्थियों के अलावा संस्थान के प्राचार्य डॉ. रविंद्र कुमार पांडेय, डॉ. शिव शंकर शुक्ला व समस्त फैकल्टी मेंबर्स भी इस अवसर पर सहभागी रहे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva