लखनऊ संवाददाता-सन्तोष उपाध्याय
सरोजनीनगर SAROJANI NAGAR: राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर थाना के अंतर्गत बुधवार तड़के सुबह चोरों ने पिपरसंड गांव में पूर्व प्रधान अमित कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह के घर पर बेखौफ चोरों ने धावा बोल दिया और घर में घुसते ही बल्ब निकाले और दरवाजों की कुंडिया और आलमारियों के लाकर तोड़कर कर लाखों के जेवरात और नकदी रुपए पर चोरों ने हाथ साफ किए।
पीड़ित सोनू सिंह द्वारा थाना प्रभारी सरोजनीनगर को दिए गए तहरीर के अनुसार करीब सवा दो बजे चार अलमारी और रखे बेड को खोलकर सामान को तीतर बितर किया और चोरों ने आलमारी के लाकर तोड़कर करीब सवा दो लाख के सोने चांदी के जेवरात व नकदी रुपए 75 हजार चोरी करके फरार हो गए।
सूचना पाते ही अतिरिक्त इंस्पेक्टर तेज बहादुर सिंह के नेतृत्व में थाना सरोजनीनगर की पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई । इस मौके पर एसीपी विनय कुमार द्विवेदी पहुंचे और आसपास के लोगो व सोनू सिंह से घटना के संबंध में पूछताछ की, उक्त पश्चात अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा लिखने का निर्देश दिया।
इस सन्दर्भ में एडीसीपी शशांक सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा लिख दिया गया है और फोरेंसिक टीम स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर जांच पड़ताल कर रही है। जांच पड़ताल के आधार पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva