रायपुर Raipur (CG): दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली 07051/07052 हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा 28 नवम्बर तक है। इस गाड़ी के परिचालन में विस्तार 30 जनवरी 2024 तक किया गया है।
यह गाड़ी 07051 हैदराबाद – रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को हैदराबाद से 2 दिसम्बर से 27 जनवरी, 2024 तक चलेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से 5 दिसम्बर से 30 जनवरी, 2024 तक चलेगी ।
इस गाड़ी में 5 एसी थ्री, 2 एसी टू टायर, 8 स्लीपर, 4 सामान्य एवं 2 एसएलआर, 1 अन्य कोच सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva