नई दिल्ली New Delhi: नई दिल्ली में जनपथ स्थित राष्ट्रीय अभिलेखागार (एनएआई) की विरासत इमारत में आज पुस्तक मेले और राष्ट्रीय अभिलेखागार के प्रकाशनों की विशिष्ट प्रदर्शनी-सह-बिक्री का शुभारंभ हुआ। इस आयोजन का उद्घाटन करते हुए अभिलेख महानिदेशक अरुण सिंघल ने बच्चों में किताबें पढ़ने की आदत विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस पुस्तक मेले में अनेक प्रमुख प्रकाशक और पुस्तक वितरक अपने नवीनतम प्रकाशनों को प्रदर्शित कर रहे हैं। पुस्तक मेले के साथ ही साथ एनएआई ने राष्ट्रीय अभिलेखागार के प्रकाशनों की एक विशिष्ट प्रदर्शनी-सह-बिक्री भी आरंभ की है, जो 15 दिसंबर 2023 तक चलेगी। आकर्षक छूट से साथ प्रस्तुत किए जा रहे कीमत वाले प्रकाशनों के अलावा, प्रदर्शनी-सह-बिक्री एनएआई के बिना-कीमत वाले प्रकाशनों को भी प्रदर्शित कर रही है, जो विचारशील पाठकों के लिए निःशुल्क उपलब्ध हैं।
पुस्तक मेला और एनएआई के प्रकाशनों की प्रदर्शनी-सह-बिक्री 5 से 15 दिसंबर 2023 तक प्रतिदिन पूर्वाह्न 11.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक खुली रहेगी।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva