लखनऊ संवाददाता-संतोष उपाध्याय
सरोजनी नगर Sarojani Nagar: राजधानी लखनऊ में दिन बुधवार को अम्बेडकर फाउंडेशन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन स्वायत्त अधिकार द्वारा प्रायोजित एवं संस्था- ज्योती जन शिक्षण संस्थान लखनऊ द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का 67वां परिनिर्वाण दिवस बाग नम्बर- 3, कानपुर रोड लखनऊ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर बाबा साहब के देश एवं समाज के लिए किए गए सराहनीय कार्यो को गीतों में पिरोकर प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सेमिनार/गोष्ठी कार्यक्रम में संकल्प सेवा संस्थान के प्रबंधक नवीन प्रकाश द्वारा बाबा साहब के विचारों को लोगों के बीच रखते हुए, कहा कि उनको मानने के साथ-साथ उनके द्वारा दी गई, शिक्षा, विचार एवं संविधान को भी मानने से ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धाजली होगी।
इस अवसर पर सेवा भारती संस्थान के उपाध्यक्ष पंकज कुमार प्रजापति द्वारा बच्चों के बीच विभिन्न निबन्ध एवं बहस प्रतियोगिता का आयोजन कराते हुए उपस्थित सभी महानुभावों से बाबा साहब के विषय में समूह बहस का आयोजन कराते हुए सफल प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरुष्कार वितरित किए अन्य महानुभावों को जो बहस एवं निबन्ध कार्यक्रम का हिस्सा बने उन सभी को संतावना पुरुष्कार दिया गया। अन्त में संस्था के प्रबंधक पंकज कुमार द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, वक्ताओं एवं उपस्थित सभी महानुभावों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva