लखनऊ संवाददाता-संतोष उपाध्याय
अयोध्या Lucknow, UP: अभी तक आप लोगों ने मेट्रो का नाम सुना था। अब वाटर मेट्रो को देखेंगे। उत्तर प्रदेश राज्य के रामनगरी अयोध्या में सरयू नदी में वाटर मेट्रो चलने जा रही है। वाटर मेट्रो का शुभारंभ भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में यजमान बन कर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कराने की तैयारी है। प्रधानमंत्री इसके माध्यम से जल परिवहन का मार्ग प्रशस्त करेंगे। जल पर्यटन के लिए यह उत्तर प्रदेश की पहली वाटर मेट्रो है। इसका निर्माण कोचीन शिपयार्ड में किया गया है। रविवार को वाटर मेट्रो रामनगरी अयोध्या के लिए कोचीन से रवाना हो गई है। जलमार्ग से कोलकाता से पटना होते हुए रामनगरी पहुंचेगी।वातानुकूलित वाटर मेट्रो 50 सीटर बताई जा रही है। इसके लिए कोलकाता से लोहे की चादर लगी दो जेटी लाई जा रही है, जिसमें से एक अयोध्या के नयाघाट और दूसरी गुप्तारघाट पर स्थापित की जाएगी। यह जेटी घाट और वाटर मेट्रो के बीच प्लेटफार्म का काम करेगी। वाटर मेट्रो का संचालन भविष्य में प्रदेश सरकार कराएगी। भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों की मानें तो भविष्य में एक और कैटामरैन व्यस्था की जायेगी।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva