नई दिल्ली New Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात में सूरत हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। इस टर्मिनल भवन पर प्रतिदिन 1200 घरेलू यात्रियों और 600 अंतराष्ट्रीय यात्रियों को यानि प्रतिवर्ष 55 लाख तादाद में यात्रियों की आवाजाही हो सकेगी। इस भवन में डबल इंसुलेटिड छत, वर्षा जल संचयन और सौर ऊर्जा संयंत्र भी हैं।
श्री मोदी आज सूरत में नवनिर्मित डायमंड बोर्स भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह दुनिया का सबसे बड़ा कॉरपोरेट ऑफिस केन्द्र है जो हीरे और आभूषण का अंतराष्ट्रीय व्यापार केन्द्र बनेगा। यहां से तराशे हुए और बिना तराशे हुए - दोनों तरह के हीरे और आभूषणों का व्यापार किया जा सकेगा।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva