Home >> State >> Madhya Pradesh

17 December 2023   Admin Desk



MP NEWS: टीकमगढ़ में अतिरिक्त 160 एमव्हीए क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर

भोपाल Bhopal, MP: एम.पी. पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने  220 के.व्ही. सब-स्टेशन टीकमगढ़ में अनुमानित लागत 5 करोड़ 77 लाख रूपये से 160 एमव्हीए क्षमता का एक अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर स्थापित कर ऊर्जीकृत किया गया। 

एम.पी. ट्रांसको टीकमगढ़ के कार्यपालन अभियंता आर.पी. कान्यकुब्ज ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकृत होने से जतारा, दिगोदा, बुढैरा, टीकमगढ़, बड़ा मलहरा एवं पृथ्वीपुर क्षेत्र के उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचेगा। अब उन्हें उचित गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति हो सकेगी। 

ट्रांसफार्मर के प्रारंभ हो जाने से टीकमगढ़ सब-स्टेशन की क्षमता बढ़कर 540 एमव्हीए की हो गई है। जिले की कुल ट्रांसफार्मेशन केपेसिटी बढ़कर 793 एमव्हीए की हो गई है। जिले में एम.पी. ट्रांसको अपने 5 अति उच्चदाब सबस्टेशनों के माध्यम से विद्युत ट्रांसमिशन करती है। 

एम.पी. ट्रांसको प्रदेश में 416 अति उच्चदाब सबस्टेशनों के माध्यम से विद्युत ट्रांसमिशन करती है, जिसमें 400 के.व्ही. के 14, 220 के.व्ही. के 88 एवं 132 के.व्ही. के 214 सब-स्टेशन क्रियाशील हैं। 

एमपी ट्रांसको की कुल स्थापित ट्रांसफारमेशन केपेसिटी बढ़कर अब 78947 एमव्हीए की हो गई है।



Photo Gallery
Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva