नई दिल्ली/वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लिया। श्री मोदी वहां लगे स्टॉलों में गए और उन्होंने विकसित भारत यात्रा वैन और क्विज कार्यक्रम भी देखे। प्रधानमंत्री ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी की। लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकारी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से और बिना किसी कठिनाई के लोगों तक पहुंचाने की आवश्यकता है। श्री मोदी ने उन लोगों तक पहुंचने की आवश्यकता पर बल दिया जो इन योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाएं लोगों में नए विश्वास का संचार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि गरीब वर्ग अब स्वयं को सशक्त समझने लगा है और अमीर-गरीब के बीच का अंतर कम होना बहुत ही संतोष का विषय है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सफल योजनाएं नागरिकों में सशक्त होने की भावना उत्पन्न करती है। कार्यक्रम के दौरान विकसित भारत संकल्प शपथ भी दिलाई गई। प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के दौरे पर आज दोपहर बाद वाराणसी पहुंचे।
कल प्रधानमंत्री स्वर्वेद महामंदिर जाएंगे उसके बाद वे एक सार्वजनिक समारोह का उद्धाटन करेंगे। श्री मोदी लगभग बीस हजार करोड रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे और उनकी आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से एक और वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाडी को रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री कन्याकुमारी-वाराणसी तमिल संगमम रेलगाडी को भी रवाना करेंगे।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva