दंतेवाड़ा: प्रधानमंत्री के मनसा अनुसार जिला दंतेवाड़ा में भी महिला लखपति दीदी पहल की शुरुआत की जा चुकी है इसे तारतम्य में जिला दंतेवाड़ा में दीदीयों को लखपति बनाने हेतु उनके आजीविका संबंधित सृजन करने हेतु सीआरपी का प्रशिक्षण जनपद गीदम में आयोजित किया गया है जिसमें 08 जनवरी 2024 को महिला लखपति प्रशिक्षण में जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्व रंजन द्वारा लखपति सीआरपी को विस्तृत व्याख्यान और मार्गदर्शन दिया गया साथ ही लखपति कैसे बने इसके ऊपर मार्गदर्शन किया।
उक्त प्रशिक्षण में सीईओ जनपद पंचायत क्रांति ध्रुव मास्टर ट्रेनर एवं डीपीएम एन आर सी एम नितेश कुमार देवांगन एवं मास्टर ट्रेनर बीपीएम एनआरएम वैभव शिव उपस्थित थे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva