लखनऊ संवाददाता-सन्तोष उपाध्याय
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में लखनऊ रीजन में 13 जनवरी 2024 तक सभी बस स्टेशनों पर हेल्प डेस्क बनाने का कार्य कर लिया जाएगा। बसों में श्री राम जी के मंदिर वाली फोटो लगवाने का काम किया जा रहा है। साउंड बॉक्स लगाया जा रहा है। साथ ही लखनऊ आर एम ऑफिस में कंट्रोल रूम बनवाया जा रहा है, जिसका हेल्पलाइन नंबर 8726005808 है। यह जानकारी जी.एम. टेक्निकल अजीत सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार की तैयारियां अन्य क्षेत्रों में भी की जा रही है। चालकों/ परिचालकों की काउंसलिंग की जा रही है। ताकि वह यात्रियों के प्रति मृदुल व्यवहार रखें, ड्रेस में रहे, दुर्घटना स्थलों की भी उन्हें जानकारी दी जा रही है। दुर्घटना ना हो इसके सारे इंतजाम कराए जा रहे हैं। जैसे बसों में लाइट, फॉग लाइट, शीशे, फायर सेफ्टी उपकरण इत्यादि के भी कार्य कराया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालान में बस स्टेशन एवं बसों की पूरी साफ सफाई रहेगी। 26 जनवरी तक बस अड्डे एवम बसें फूल मालाओं व झालर इत्यादि से सजाए जाएंगे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva