लखनऊ संवाददाता-संतोष उपाध्याय
लखनऊ: अयोध्या में होने वाले 22 जनवरी को भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और गणतंत्र दिवस की हाई एलर्ट सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राजधानी लखनऊ एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाई गई। जिसमे विजिलेंस सीआईएसएफ अजीत तिवारी और सरोजनी नगर थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरी के नेतृत्व में सयुक्त टीम अतिरिक्त स्थानीय पुलिस सहित सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए। एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा जांच बढ़ी। एयरपोर्ट पर 20 जनवरी से विजिटर पास, एंट्री टिकट पर रोक। गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को देखते हुए निर्देश दिया गया है। श्री राम प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले विशिष्ट अतिथियों को लेकर भी अलर्ट। अयोध्या जाने वाले कई विशिष्ट अतिथि भी लखनऊ उतर रहे हैं। एयरपोर्ट की सुरक्षा से जुड़ी सभी एजेंसियां विशेष इंतजाम करने में जुट गई है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva