Home >> State >> Uttar Pradesh

24 January 2024   Admin Desk



मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ दिलाई

लखनऊ संवाददाता-संतोष उपाध्याय 

लखनऊ Lucknow, UP: आगामी लोकसभा चुनाव के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से चौदहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के मार्गदर्शन में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार के निर्देशन में मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रूमी गेट से चौक स्टेडियम तक वॉकथॉन एवं चौक स्टेडियम में पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति रहीं। वॉकथान में विभिन्न स्कूल/कालेजों के लगभग 04 हज़ार छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रसाशन के साथ मिलकर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के स्टूडेंट्स शामिल हुए।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना के दिन 25 जनवरी करो पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाता है, जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया जाता है और उन्हें अपने मतदान के महत्व को बताया जाता है कि लोकतंत्र में मतदाना करना उनका संवैधानिक अधिकार है। उन्होंने छात्र-छात्राओं, युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि 18 साल और 19 साल आयु वर्ग के अभी बहुत सारे छात्र-छात्राएं युवा ऐसे हैं जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं आया है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में लगभग 20 लाख युवा मतदाताओं को शामिल किया गया है। इस आयु वर्ग के अभी भी बहुत से छात्र-छात्राएं, युवा ऐसे हैं जिनका नाम वोटर लिस्ट में अभी भी आ सकता है। सभी पात्र युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में आ जाए और ज्यादा प्रतीक्षा न करना पड़े इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने वर्ष में चार आधार तारीख 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई व 01 अक्टूबर निर्धारित की है। अभी भी जो युवा मतदाता 18 वर्ष के होने वाले हैं उनका नाम निर्वाचन के लास्ट डे आफ नॉमिनेशन तक जुड़ सकता है। मतदाता बनने के लिए निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर फॉर्म 6 ऑनलाइन भरा जा सकता है। इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन ऐप एंड्रॉयड और एप्पल दोनों पर उपलब्ध है इसके माध्यम से भी फार्म भर सकते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं, युवाओं का आह्वान किया और जोश दिलाते हुए कहा सभी लोग साथ मिलकर कार्य करें तो अभी भी शतप्रतिशत युवाओं का नाम वोटर लिस्ट में आ सकता है। उन्होंने आज के इस कार्यक्रम के अवसर पर सभी को बधाई दी और जिला प्रशासन को भी इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन पर बधाई दी।

’इस अवसर पर कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने कहा कि हमें अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा मतदान का अधिकार लोकतंत्र की नींव को मजबूत करता है, लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रत्येक मतदाता का सही से वोटर लिस्ट में नाम शामिल हो। साथ ही जिस दिन मतदान हो, सब लोग अपने घरों से निकलकर अपने मत का प्रयोग करेंगे और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। मंडलायुक्त ने कहा कि लखनऊ, कानपुर जैसे जो बड़े शहरो में जहां का मतदान का ट्रेंड बहुत ही काम रहता है और मतदान प्रतिशत लगभग 60 प्रतिशत अधिकतम रहता है, इस ट्रेंड को इस बार हमे पलटना होगा। हम सबको लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी रखते हुए यह साबित करना होगा कि राजधानी लखनऊ मतदान प्रतिशत में लीड करें और बाकी जनपदों के लिए उदाहरण बने। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि आप बच्चों जो 18 साल के ऊपर के हैं सबकी जिम्मेदारी है कि अपना नाम एक बार वोटर लिस्ट में जरूर देख ले, चुनाव के पहले अपने वोटर लिस्ट को जान ले, पहचान ले, जिससे कि आप जाकर अपना वोट डाल पाए। 

जिला जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने उपस्थित लोगों का अभिनंदन करते हुए कहा कि कॉलेज एवं विद्यालयों से आए हुए बच्चों के उत्साह को देखकर मुझे यह यकीन हो गया है कि लखनऊ में इस बार 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाने वाला है। आज के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि लखनऊ के सभी मतदाताओं से हम यह अपील करें, समाज में यह जागरूकता फैलाने की कोशिश करें कि हमारे लोकतंत्र में मतदाताओं का बहुत बड़ा योगदान है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदाताओं के द्वारा मतदान करना सभी मतदाताओं का अधिकार भी है और यह कर्तव्य भी है। हम मतदाताओं को उनका अधिकार दिलाने के लिए जो भी हमारी प्रशासनिक व्यवस्थाएं हो सकती है, वह सुनिश्चित करते हैं। उन्होंने प्रत्येक युवा से यह अपील की कि अपने आस पड़ोस के सभी मतदाताओं को इस बारे में जागरूक करें। जिस दिन लखनऊ में चुनाव होगा, हर एक मतदाता घर से निकलेगा और वोट करेगा। उन्होंने कहा कि पिछली बार के निर्वाचन में यहां केवल 60 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, इसका मतलब है कि 40 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया। लखनऊ में ज्यादा से ज्यादा वोटिंग हो उसके लिए यह भी जरूरी है कि सब लोगों का वोटर लिस्ट में नाम हो। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के  दिन हम सभी संकल्प लेंगे कि भारत के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हम अपने मत के अधिकार व कर्तव्य का प्रयोग जरूर करेंगे। 

इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा ने उपस्थित सभी लोगों को मतदाता शपथ दिलाई कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय पाठक, स्टेट आइकॉन सुधा सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन शुभी सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश सिंह, स्टेट कोऑर्डिनेटर मंजू सिंह, एसडीएम सदर, एसीएम प्रथम, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, शिक्षकगण सहित अन्य अधिकारीगण, विभिन्न क्लबों, लायन्स क्लब व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व हजारों की संख्या में विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राएं,उपस्थित रहे।



Photo Gallery
Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva