रायपुर Raipur, Chhattisgarh: कोलंबिया ग्लोबल स्कूल में 75 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया, कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के पूजन व ध्वजारोहण के साथ की गई। ध्वजारोहण श्रीमती श्रेया पाठक एवं श्रीमती रिया सिंह, विद्यालय के कोऑर्डिनेटरो द्वारा किया गया। विद्यालय के सभी छात्रों ने राष्ट्रीय झंडे को सलामी देते हुए राष्ट्रीय गान गाया। तत्पश्चात विद्यालय के कल्चरल कैप्टन भावेश कुमार ने गणतंत्र दिवस व नारी शक्ति पर अपने विचार व्यक्त करते हुए स्वागत भाषण दिया। गणतंत्र दिवस की पावन बेला पर विद्यालय के छात्र भास्कर द्वारा आज के दिन का महत्व बताते हुए भारतीय संविधान पर प्रकाश डाला ।
विद्यालय के संगीत शिक्षक, रमन सैनिक व टीम के द्वारा नारी शक्ति पर संगीत की बहुत सुंदर प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात विद्यालय के होनहार छात्र भास्कर द्वारा कीबोर्ड पर 'ऐ मेरे वतन के लोगों' गीत की बड़ी ही सुंदर प्रस्तुति दी गई। विज्ञान विभाग के शिक्षक डॉ. राजेश अवस्थी द्वारा संविधान के प्रस्तावना पर प्रकाश डाला गया तथा छात्रों को, नागरिकों के मूल अधिकार व मूल कर्तव्य से अवगत कराया। विद्यालय के कुछ छात्राओं ने बड़ा ही सुंदर नृत्य मोहे रंग दे बसंती, जय हो प्रस्तुत किया जिसे देखते ही आँखें भाव विभोर हो उठी।
75वें गणतंत्र दिवस के समारोह पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आइविन स्मिथ द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए, उनके अधिकारो और कर्तव्यो से अवगत कराया, बच्चों को कठिन मेहनत, ईमानदारी से कार्य करना, सीखते रहना आदि पर विचार व्यक्त किये ।
विद्यालय के संचालक रविंद्र सिंह हूरा ने विकसित भारत तथा मदर ऑफ़ डेमोक्रेसी पर अपने विचार व्यक्त किये, छात्रों को तकनीकी, मिशन चंद्रयान, खेल, शिक्षा, ग्लोबल इनोवेशन से परिचित कराया साथ ही मदर ऑफ़ डेमोक्रेसी - बाई द पीपल, थ्रो द पीपल, फॉर द पीपल पर जानकारी दी।
अंत में विद्यालय की कुछ छात्राओं द्वारा शानदार समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। विद्यालय के खेल शिक्षक नामेश द्वारा सत्र (2023-24 ) के खेल विजेताओं की घोषणा की गई विद्यालय के प्रधानाचार्य आइविन स्मिथ के द्वारा सभी खेल विजेताओं को मेडल व सर्टिफिकेट दिए गए ।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva