मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बदायूं के सैजनी गांव में एचपीसीएल के बायोगैस प्लांट का उद्घाटन किया। बायोगैस प्लांट के साथ जिले की अलग-अलग विधानसभा में 424 करोड़ की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया गया।
इस मौके पर बदायूं के अलावा जनपद सीतापुर, जौनपुर, बरेली, कन्नौज कानपुर देहात, अमेठी, बहराइच और फतेहपुर में स्थापित होने वाले बायोगैस संयंत्रों का शिलान्यास किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 10 साल से आपने बदलते हुए भारत को देखा है, 7 साल में बदलते हुए यूपी को देखा है। उन्होंने कहा कि कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट, एक नई श्रृंखला के चलने और युग परिवर्तन का कारण बनेगा।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva