Home >> State >> Uttar Pradesh

28 January 2024   Admin Desk



सीएम योगी आदित्यनाथ ने सफाई कर्मियों के लिए ई-सेवा पोर्टल और दुर्घटना बीमा व कल्याण कोष का शुभारंभ किया

गोरखपुर Gorakhpur, Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर महानगर के एक इण्टर काॅलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सफाई कर्मियों के लिए ई-सेवा पोर्टल और 10 लाख तक की दुर्घटना बीमा व कल्याण कोष का शुभारंभ किया। उन्होंने डोर टू डोर कचरा प्रबंधन के लिए स्वच्छता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने 116 करोड़ रूपये की लागत से अधिक की लोक कल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। 

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सफाई मित्रों का सम्मान किया और कहा कि प्रदेशभर के सफाई कर्मियों को अच्छा मानदेय उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस कदम उठाये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में दोपहर बाद स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण के तहत विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन और टैबलेट भी वितरित किया। अयोध्या में श्रीरामलला विराजमान की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद कल शाम पहली बार गोरखपुर पहुंचने पर लोगों द्वारा मुख्यंमत्री के काफिले पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। आज सुबह जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्यायें सुनीं और उनके त्वरित निदान का निर्देश दिया।

Source: AIR



Photo Gallery

Related Post

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva