नई दिल्ली New Delhi, India: 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर उच्चस्तरीय समिति के अध्यक्ष राम नाथ कोविंद ने कल नई दिल्ली में भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति यू. यू. ललित, मद्रास उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश संजीव बैनर्जी और भारतीय बार काउंसिल के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा के साथ विचार विमर्श किया। कानून और न्याय मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर बताया कि इन सभी ने इस विषय पर अपने सुझाव दिये।
राजनीतिक दलों के साथ चर्चा जारी रखते हुए श्री कोविंद ने महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के अध्यक्ष दीपक पांडुरंग धवलिकर के साथ बातचीत की है।
उच्चस्तरीय समिति की भी कल चौथी बैठक हुई। राज्यसभा में विपक्ष के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद, 15वें वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष एन. के. सिंह, लोकसभा के पूर्व महासचिव डाक्टर सुभाष सी. कश्यप, पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त संजय कोठारी और वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने बैठक में भाग लिया।
समिति के समक्ष एन. के. सिंह और प्राची मिश्रा के संयुक्त शोध-पत्र 'मैक्रोइकोनॉमिक इम्पैक्ट ऑफ हार्मोनाइजिंग इलेक्टोरल साइकल्स, एविडेंसिस फ्राम इण्डिया' पर आधारित प्रस्तुति की गई। समिति ने सभी पक्षों से चर्चा जारी रखने का निर्णय लिया।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva