लखनऊ संवाददाता-संतोष उपाध्याय
लखनऊ Lucknow, Uttar Pradesh: राजधानी लखनऊ में दिन सोमवार को उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के लखनऊ स्थित मंडलीय चिकित्सालय में नवीनीकृत क्रिटिकल केयर वार्ड एवं केबिन का शुभारंभ किया गया I इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा ने स्वयं उपस्थित रहते हुए चिकित्सालय के कर्मचारियों द्वारा इस नवीनीकृत वार्ड एवं केबिन को मरीजों हेतु समर्पण कराया I
34 बेड की क्षमता वाले इस वार्ड एवं केबिन में डिफाइब्रिलेटर मॉनिटर,ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर,कार्डियक मॉनिटर, ईसीजी मशीन, इन्फ्यूजन पंप,सभी बिस्तरों पर सक्शन पंप, नेब्युलाइज़र, पाइप से ऑक्सीजन की आपूर्ति आदि आधुनिक उपकरणों की सुविधाएं प्रदान की गई हैं, जोकि मरीजों के लिए एक अच्छी चिकित्सा प्रक्रिया में सहायक सिद्ध होंगी।
मण्डल रेल प्रबंधक ने इस नवीनीकृत वार्ड की विशेषताओं से अवगत होते हुए अस्पताल आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रदान की जाने वाली विभिन्न सुविधाओं का निरीक्षण भी किया I उन्होंने इस दौरान मरीजों से संवाद करते हुए उनके उपचार संबंधी विचारों को साझा किया तथा सभी मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की I
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. संगीता सागर सहित अन्य चिकित्साधिकारी,पैरा मेडिकल स्टाफ,यूनियनों के पदाधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहेI
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva