जगदलपुर, Jagdalpur, Chhattisgarh: कलेक्टर विजय दयाराम के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोषण) अधिनियम 2013 के लिए गठित आंतरिक शिकायत समिति की एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में किया गया। इसके साथ ही अनैतिक व्यापार, महिलाओं तथा बच्चों के ट्रेफिकिंग की रोकथाम हेतु कार्यशाला का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया गया।
इस कार्यशाला में जिले स्तर पर स्थानीय समिति एवं शासकीय कार्यालयों में आंतरिक शिकायत समिति के गठन और क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम मेंअपर कलेक्टर सी पी बघेल, एडीपीओ प्रमोद घृतलहरे, डीएसपी दीपमाला कुर्रे सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के आंतरिक शिकायत समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva