रायपुर Raipur, Chhattisgarh: मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा लाईवलीहुड कॉलेज जोरा में ट्रैक्टर मैकेनिक का कोर्स संचालित किया जा रहा है। महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड द्वारा युवाओं को निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु लाईवलीहुड कॉलेज जोरा में नवीन तकनीक से सुसजित लैब स्थापित किया गया है। इस लैब में ट्रैक्टर मैकेनिक कोर्स का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
इस कोर्स की अवधि लगभग 02 माह है। रायपुर जिले के वे युवा जो कम से कम 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण है तथा जिनकी आयु 18-45 वर्ष है, ऐसे विद्यार्थी 19 जनवरी को लाईवलीहुड कॉलेज जोरा, रायपुर में काउंसलिंग हेतु अपने सभी प्रमाण पत्रों की स्वयं सत्यापित प्रतिलिपि के साथ सुबह 10ः30 बजे से उपस्थित हो सकते हैं।
इस प्रशिक्षण के संबंध में अधिक जानकारी हेतु कार्यालयीन नम्बर- +91-0771-244306 एवं अन्य नम्बर- +91-9109321845, +91-9399791163 में प्राप्त कर सकते है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva