रायपुर Raipur, Chhattisgarh, India: रिसर्च रिफाइनमेंट-एम्पॉवर नर्सिंग प्रोफेशन इम्बीबिंग रिसर्च टू एम्पॉवर नर्सिंग प्रोफेशन थीम पर आधारित एक दिवसीय स्टेट लेवल वर्कशॉप का आयोजन कोलंबिया कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग द्वारा किया गया।
इस वर्कशॉप का उदघाटन सांख्यिकी एवं पी आई मंत्रालय राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय भारत सरकार के उप महानिदेशक रोशन लाल साहू द्वारा किया गया। उन्होंने अपने उदबोधन में इस बात पर बल दिया कि जिस तरह से सभी ऑब्जेक्ट्स पर रिसर्च किया जा रहा है तो नर्सिंग में भी रिसर्च का होना एक अच्छा कदम है, मंत्रालय द्वारा नर्सिंग प्रोफेशन में भी रिसर्च को बढ़ावा दिया जा रहा है।
तकनीकी सत्रों में ओरिएण्टल कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग कोरबा की प्रिंसिपल श्रीमती रचना गार्डिया ने फ्रेमिंग वाइबल रिसर्च क्यूचेन एंड राइटिंग स्मार्ट ऑब्जेक्टिव पर प्रतिभागियों को सम्बोधित किया।
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग दुर्ग की एसोसिएट प्रोफेसर श्रीमती सपना ठाकुर ने ओवरव्यू ऑफ़ रिसर्च डिज़ाइन एंड मेज़रमेंट विषय पर अपना प्रेजेंटेशन दिया। पी जी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग भिलाई की प्रिंसिपल डॉ रोजा प्रिन्सी ने सैंपलिंग कांसेप्ट टेक्निक्स सैंपल साइज डेटर्मिनेशन पर विस्तार से प्रतिभागियों को सम्बोधित किया।
इसी प्रकार सी एम् नर्सिंग कॉलेज दुर्ग की नर्स सांख्यिकीविद एवं प्रोफेसर श्रीमती सुप्रिया मंडल ने एप्लीकेशन ऑफ़ स्टैटिस्टिकल टूल्स इन रिसर्च पब्लिकेशन- डिस्क्रिप्टिव एंड इन्फेरेंटिअल स्टेटिस्टिक्स पर प्रतिभागियों को सम्बोधित किया। इस वर्कशॉप में छत्तीसगढ़ की विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थी एवं फैकल्टी मेंबर्स की उपस्थिति रही।
संस्थान प्रबंधन की और से अध्यक्ष किशोर जादवानी, सचिव हरजीत सिंह हुरा एवं कोलंबिया कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की प्रिंसिपल डॉ अनीता धागमवार के प्रमुखता से उपस्थिति रही।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva