बिलासपुर/मस्तूरी: जिले के मस्तूरी तहसील में अदाणी फाउंडेशन द्वारा ग्राम लोहार्सी में इस वर्ष की थीम ‘निवेश महिलाओं में, प्रगति में तेजी’ पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में अदाणी एसीसी सीमेंट के ग्राम चिल्हाटी में स्थापित होने वाली परियोजना के आसपास के 5 गांव विद्याडीह, गोडाडीह, बोहरडीह, भुरकुंडा, लोहार्सी की लगभग 500 महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान महिलाओं के लिए विभिन्न खेलों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें खो-खो, रस्सी खींच, फुगड़ी, कुर्सी दौड़, ब्यूटी कॉन्टेस्ट तथा हांडी फोड़ सहित अन्य कार्यक्रम शामिल थे। इन सभी खेलों में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को अपने अधिकारों, कानून एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक कर उन्हें प्रगति पथ में आगे बढ़ाना था।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती शीला देवी अशोक दिनकर - सभापति जनपद सदस्य थीं, जबकि अध्यक्षता श्रीमती राजेश्वरी रंजीत भानू -सरपंच तथा अदाणी एसीसी सीमेन्ट के परियोजना प्रमुख पी. पी. पाण्डेय ने की। इसके अलावा विशिष्ठ अतिथि श्रीमती गायत्री सुमन - गवर्मेंट ऐडवोकेट, डॉ. रश्मि डहरिया, अजीत कुमार वर्मा जिला प्रबंधक एनआरएम, श्रीमति स्वर्णलता लकड़ा, ब्लॉक प्रबंधक, लक्ष्मण सिंह - हेड कांस्टेबल, श्रीमति नीता यादव – कांस्टेबल, प्रकाश तिवारी - पूर्व जनपद सदस्य, जगदीश तिवारी, द्वारिका प्रसाद और लाला महाराज आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रश्मि डहरिया ने महिला स्वास्थ्य जागरूकता सह स्वास्थ्य जांच शिविर में 60 से अधिक महिलाओं को स्त्री रोग संबंधी जांच, उपचार एवं परामर्श दिया। इस दौरान अतिथियों द्वारा अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से लोहार्सी गांव की महिमा महिला स्वयं सहायता समूह को लेडिज टेलर दुकान का उद्धघाटन किया गया, जिसमें डिजाइनर एवं सिंपल ब्लाउज सिलाई, सूट, पीकू फॉल, सिलाई एवं मैचिंग के समान उपलब्ध होंगे ।
कार्यक्रम के अंत में सभी महिलाओं को आयोजित खेलों में भाग लेने एवं उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया, साथ ही सभी अतिथियों को शॉल और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को अदाणी फाउंडेशन की टीम, एनआरएलएम टीम, सक्षम टीम, हेल्पेज़ इंडिया टीम, स्वयं सहायता समूह, सरपंच, पंचगण तथा ग्रामवासियों ने शामिल होकर सफल बनाया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva