17 March 2024   Admin Desk



लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत अनुपालन कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी ने की अनुवीक्षण टीमें

* आचार संहिता का उल्लंघन करने वालो पर करे कड़ी कार्यवाही

लखनऊ संवाददाता संतोष उपाध्याय

लखनऊ Lucknow, UP, India: राजधानी लखनऊ जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा बताया गया की लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी रूप से लागू किये जाने तथा चुनाव प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक प्रत्याशियों द्वारा पर आयोग द्वारा निर्धारित नियमो के अनुपालन हेतु जनपद में समस्त अनुवीक्षण टीमें कार्यशील कर दी गई है।जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया की  लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु 9 वीडियो सर्विलांस टीम (VST), 27 उड़न दस्ता टीम (FST), 9 वीडियो वीविंग टीम (VVT), 30 स्टेटिक सर्विलांस टीम(SST), 9 लेखा टीम(AT) और 9 सहायक व्यय प्रेक्षको की टीमो का गठन किया जा चुका है।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों के क्रम में जनपद लखनऊ की प्रत्येक विधानसभा में शिफ्टवार उड़नदस्ता टीम, स्टेटिक निगरानी टीम और  वीडयो निगरानी टीम मय विडियोग्राफर तैनात की गई। 

तैनात की गई उड़नदस्ता टीम निर्वाचन के दैरान अवैध नकदी का आदान प्रदान, शराब का वितरण व अन्य कोई सन्देहास्पद वस्तु जो कि मतदाताओं को घूस देने के लिए प्रयोग में लाई जा रही हों या लाई जा सकती हो, का पता लगाएंगे। प्रत्येक उड़नदस्ता टीम में प्रभारी, एक वरिष्ठ कार्यकारी मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी, विडियोग्राफर एवं तीन या चार सशस्त्र पुलिस कार्मिक होंगे। इसी प्रकार तैनात की गई स्टैटिक निगरानी टीम निर्वाचन के दौरान लाई जाने वाली अवैध नकदी, अवैध शराब, या कोई सन्देहास्पद वस्तु या शस्त्रों इत्यादि की आवाजाही पर निगरानी रखेगी। प्रत्येक स्टैटिक निगरानी टीम में प्रभारी, एक वरिष्ठ कार्यकारी मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी, विडियोग्राफर एवं तीन या चार सशस्त्र पुलिस कार्मिक होंगे। 

इसी प्रकार तैनात की गई वीडियो निगरानी टीम निर्वाचन के दौरान होने वाली घटनाओं, वाहनों, पोस्टरों और कटआउट की वीडियोग्राफी करेगी। इस टीम के द्वारा भाषणों और घटनाओं की भी विडियोग्राफी की जाएगी।सभी टीमे आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जनपद में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराना सुनिश्चित कराएगी तथा आचार संहिता का उलंघन करने वालो के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित करेगी। 

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी टीमे अपने वाहनों पर अपनी टीम का स्टिकर लगाना सुनिश्चित करे। साथ ही सभी टीमे अपने अपने क्षेत्रों में लगातार भृमणशील रहते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। वर्तमान में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रैलियों, जुलूसों आदि पर रोक लगाई गई है, इसका अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाए। यदि कहि पर जुलूसों, सभाओ या रैलियों का आयोजन होता है तो उस पर कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही यदि आगे आयोग द्वारा रैलियों, जुलूसों व सभाओ की अनुमती दी जाती है तो उनकी वीडियो रिकार्डिंग करना सुनिश्चित कराया जाए।



Photo Gallery

Related Post

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva